आजमगढ़ । यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जी सी श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद आजमगढ़ की इकाई का गठन किया गया। जिसमें पूर्वांचल संयोजक डा0 संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सर्वसम्मति से संजय राही को जिला अध्यक्ष, जगदंबा उपाध्याय को जिला महामंत्री, परशुराम सिंह, पुनीत पाठक और जितेंद्र पांडे को जिला उपाध्यक्ष व अभय तिवारी को जिला प्रवक्ता बनाया गया। पूर्वांचल संयोजक डा0 संतोष कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। तथा नवागत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभी को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया और सभी पदाधिकारियों से यह अपेक्षा की, कि सभी लोग अपने अपने दायित्वों को भली-भांति समझते हुए उस पर खरा उतरने का यथासंभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 संतोष कुमार श्रीवास्तव ने की। जिसमें मुख्य रुप से संजय राही, जगदंबा उपाध्याय, परशुराम सिंह, अशोक सिंह, पुनीत पाठक, जितेंद्र पांडे, एंकर अभय तिवारी, महबूब अली खा, अशोक लहरी, त्रियंम्बक श्रीवास्तव आदि बहुत से पत्रकार मौजूद थे।