लखनऊ, 07अक्टूबर 2025,सहकारिता विभाग द्वारा आज राजधानी लखनऊ में सहकारिता बी-पेक्स (B-PEX) सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी विकास को गति देना, पारदर्शिता बढ़ाना तथा युवाओं को सहकारिता से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सहकारिता भारत की आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ है और इससे जुड़कर समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाया जा सकता है।कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने भाग लिया। विभिन्न सत्रों में सहकारिता क्षेत्र में तकनीकी नवाचार, डिजिटल पारदर्शिता, कृषि आधारित सहकारी मॉडल, महिला स्वावलंबन और युवा सहभागिता पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर कई उत्कृष्ट सहकारी संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया। आयोजन में सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बी-पेक्स के पदाधिकारी, और बड़ी संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रदर्शन करते हुए ने कहा कि सहकारिता आंदोलन तभी सफल होगा जब हर व्यक्ति इसे अपने जीवन से जोड़े और सामूहिक प्रगति के लिए कार्य करे।