समाज सुधारक डॉ.राम मनोहर लोहिया की मनाई गई,58वीं जयंती

Politics उत्तर प्रदेश

जनपद आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महान समाजवादी विचारक, प्रखर वक्ता, महान समाज सुधारक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की 58 वीं जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई।जयंती को के अवसर पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया जी एक समाजवादी नेता, प्रखर समाजवादी चिंतक व दार्शनिक थे।

उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक और राजनीति की असमानता को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया।उनका जीवन संघर्ष केवल ब्रिटिश राज के खिलाफ नहीं था बल्कि आजादी के बाद भी वह सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक विकेंद्रीकरण तथा कमजोर वर्ग के अधिकारों के लिए लड़ते रहे।लोहिया जी ने समाजवादी विचारों को लेकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक नई दिशा दी,वे भारत छोड़ो आंदोलन में भूमिगत होकर सक्रिय रहे और गुप्त रेडियो प्रसारण कर आंदोलन को आगे बढ़ाया वे कई बार जेल गए व जेल में तमाम यातनाएं सही।लोहिया जी गैर बराबरी जाति व्यवस्था आर्थिक असमानता तक सीमित नहीं रहे बल्कि उनमें सामाजिक और राजनीतिक न्याय भी शामिल था।लोहिया जी ने सप्त क्रांति के माध्यम से उन्होंने सात प्रकार की असमानताओं को खत्म करने का आवाहन किया नर नारी की असमानता के लिए क्रांति असमानता के विरुद्ध क्रांति, जाति प्रथा के खिलाफ क्रांति, अमीरी गरीबी के बीच की असमानता के विरुद्ध क्रांति, विदेशी दासता और साम्राज्यवाद के खिलाफ क्रांति, हथियारों के खिलाफ क्रांति,सत्याग्रह के लिए नागरिक स्वतंत्रता के लिए क्रांति लाने का कार्य किये व जुल्म व अत्याचार के खिलाफ लड़ते रहे,उनके जीवन संघर्ष व बताए हुए रास्ते कभी भुलाए नहीं जा सकते उनके पद्चिन्हों पर चलकर ही समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी,परंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार महापुरुषों का अपमान करती है न ही उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहती है और वह धर्म जाति मजहब में झगड़ा लगाकर राजनीति करना चाहती है।

वोटर लिस्ट से वोटरों के नाम काट कर सरकार में बने रहना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सतर्क रहने की जरूरत है यह संविधान और लोकतंत्र के विरोधी हैं।

विचार गोष्ठी में पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, जिला महासचिव हरी प्रसाद दुबे, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव, पूर्व प्रमुख सुशील आनंद , लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष सूरज राजभर, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुलाब राजभर, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश यादव, बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम,महिला सभा की प्रदेश सचिव द्रोपदी पांडेय,मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश यादव, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, महिला सभा के प्रदेश सचिव मीनू भारती, जिला सचिव हंसराज यादव, प्रदीप कुमार यादव, अनिल वर्मा, अभिमन्यु यादव, रोहित निषाद, राम बुझारत यादव,अबू मजबूर अहमद, बाल रूप सरोज, राम बचन यादव,हंसराज यादव, शिवनारायण सिंह सिंह बाबा, चंद्र प्रकाश यादव,कीर्ति बौद्ध, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष कुणाल मौर्य, अतिशय प्रताप गौरव,सूर्य नारायन यादव, प्रमोद यादव , कपिल देव मौर्य,सलमान प्रधान, अश्वनी कुमार, रामलाल प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *