आजमगढ़ दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व चिल्ड्रेन च्वाइस शिक्षण सेवा समिति के द्वारा चिल्ड्रेन च्वाइस पब्लिक स्कूल नेवादा शम्भूपुर के प्रांगण में आयोजित दिव्यांगजनों हेतु ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सहजानंद राय -क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ने उपस्थित होकर 60 दिव्यांगजनों को ट्राई-साइकिल वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सहजानंद राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कि इस योजना के तहत जरूरतमंद लोगों व रोज़गार करने वाले और पढ़ाई करने वाले दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी जा रही हैं। उन्होंने सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दीया जैसे दिव्यांग पेंशन, छड़ी वितरण,कान की मशीन,कृतिम अंग वितरण आदि, इसके बाद दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया दिव्यांग व्यक्तियों का ट्राई साइकिल पाकर चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा सरकार द्वारा जन सामान्य के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए कई तरह की सुविधाएं सरकार दे रही है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लगातार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि उत्साह के साथ जीवन जीएं, हीन भावनाओं से दूर रहें |
इस अवसर पर प्रबंधक व आयोजक अजय राय,अंजना राय, ज़िला मंत्री अजय यादव , दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी शशांक सिंह, मण्डल अध्यक्ष बिलारियागंज रुद्र प्रकाश राय, मण्डल अध्यक्ष तहबरपुर आशुतोष राय, नवीन राय, अमन श्रीवास्तव, राज सिंह सहित सैकडो क्षेत्रवासी उपस्थित रहें॥