यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र के बाहर लिखी जा रही थी भौतिक विज्ञान की कॉपियां, STF की छापेमारी चार सॉल्वर गिरफ्तार

Career/Jobs Crime उत्तर प्रदेश

पंडित कामता प्रसाद इंटर कालेज मुड़हर में थी इंटरमीडिएट की परीक्षा, प्रबंधक समेत अन्य फरार

आजमगढ़। बच्चों को कठिन लगने वाला विषय भौतिक विज्ञान है और इंटरमीडिएट के इसी विषय की परीक्षा बृहस्पतिवार को थी। यूपी बोर्ड परीक्षा में सामान्यतः नकल माफिया सक्रिय होते है। इसी के मद्देनजर एसटीएफ वाराणसी की टीम को छापेमारी में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले के कामता प्रसाद इंटर कालेज मड़हर के बाहर भौतिक विज्ञान की कॉपियां लिखते हुए चार लोग पकड़े गए। एसटीएफ व पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।

जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है। इसके लिए 282 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बृहस्पतिवार को भी दो पालियों में परीक्षा हुई। पहली पाली में सात केंद्रों पर इंटरमीडिएट के संगीत गायन, संगीत वादन व नृत्यकला की परीक्षा थी। वहीं, दूसरी पाली में 282 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्क शास्त्र की परीक्षा हुई। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर में स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कालेज में दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान एसटीएफ की टीम ने छापा मारा। इस दौरान उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केंद्र के बाहर लिखवाकर कर इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान विषय में पास कराने का खेल होता पाया गया। एसटीएफ की टीम और आजमगढ़ के डीआईओएस के द्वारा गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि एसटीएफ व पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला सामने आने पर बताया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *