आप नेताओ ने किया गांधी प्रतिमा की साफ सफाई

Politics उत्तर प्रदेश

आजमगढ आम आदमीं पार्टी आज़मगढ़ की तिरंगा शाखा के अंतर्गत महापुरुषों के स्थल पर साफ़ सफ़ाई के क्रम में शनिवार को रैदोपुर स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पर साफ सफाई कर श्रम दान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि आम लोगों में राजनीतिक जागरूकता हेतु सचेत करने के साथ-साथ रचनात्मक कार्य करना भी आम आदमी पार्टी की पहचान है। इसे हम अभियान बनाकर लोगों को जागरूक कर साथ जोड़ने का काम व्यापक स्तर पर करेंगे।ज़िलाध्यक्ष रविन्द्र ने कहा कि पार्टी का रचनात्मक कार्य हर माह चलाया जायेगा और इसे ब्लाक स्तर तक बढ़ाया जाएगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ कृपाशंकर पाठक ने कहा कि जिस प्रकार से महात्मा गांधी ने अहिंसा के आधार पर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उनको देश छोड़ने पर मजबूर किया। उसी प्रकार से आम आदमी पार्टी वर्तमान सरकार के तानाशाही पूर्ण रवैए के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। जिससे आम जनता को बेरोजगारी, महंगाई और भुखमरी से निजाद मिल सके।

कार्यक्रम में रमेश मौर्य, अनिल यादव, राजेश सिंह, रामरूप यादव, एडवोकेट एम पी यादव, बाबू राम यादव, मुकेश राजभर, तनवीर रिजवी, राजन सिंह उमेश यादव आदि साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *