आज़मगढ़ के प्रतिष्ठित विद्यालय वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में महाशिवरात्रि का भव्य और भक्ति से परिपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने शिव तांडव नृत्य, शिव स्तुति और झांकी के माध्यम से भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से शिव स्तुति और भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे संपूर्ण विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। विद्यार्थियों ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर भगवान शिव की अपार शक्ति का आभास कराया।
कुछ छात्रों ने भगवान शिव और उनके भक्तों का रूप धारण कर इस आयोजन को और भी दिव्य बना दिया। गले में रुद्राक्ष की माला, माथे पर त्रिपुंड, और हाथ में त्रिशूल लिए विद्यार्थियों ने शिव भक्ति की एक अनूठी झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में शिव विवाह, कैलाश पर्वत, नंदी महाराज, माता पार्वती और भगवान शिव की विभिन्न लीलाओं की झांकी निकाली गई, जिसने उपस्थित दर्शकों को भक्ति की अनुभूति कराई।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, “शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय संस्कारों और मूल्यों की स्थापना करता है।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलम चौहान,आरती सिंह,सोनम सिंह, अनिल शुक्ला, एजाज अहमद, कुमकुम दुबे एवं उजाला गुप्ता का विशेष योगदान रहा। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से छात्रों में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया।