आज़मगढ़ सदर से विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने गुरुवार को को विधानसभा में कई मुद्दों पर आवाज उठाई। दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि आजमगढ़ शहर में आए दिन जाम की स्थिति को देखते हुए नरौली बाइपास से बवाली मोड़, करतालपुर, भंवरनाथ, जुनैदगंज, हाफिजपुर, आहोपट्टी, शेखपुरवा व बद्दोपुर होते हुए बैठौली बाईपास तक फोरलेन बनाने की जनहित में अति आवश्यक है। एक बड़ा पार्क भी बनना चाहिए। कुश्ती व क्रिकेट एकेडमी की भी स्थापना आजमगढ़ मंडल स्तर पर हो। मंडलीय व चक्रपानपुर अस्पताल में एमआरआई मशीन न होने से गरीब लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा। मेडिकल कालेज में डाक्टर दवा व अन्य व्यवस्था के लिए बजट नहीं है। विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी है। रानी की सराय में पीएचसी की बजाए सीएचसी होना चाहिए। सदर अस्पताल में डायलिसिस के लिए मात्र 13 ही बेड हैं जिनकी संख्या बढ़नी चाहिए। कम से कम से 50 बेड हों। कुत्ता काटने का इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल पा रहा है। प्राइवेट स्टोर से 5 से 6 हजार में सुई मिल पा रही है।
