यूपी का बजट तोहफा नहीं बल्कि गरीब किसान तथा बेरोजगारों के साथ धोका है- सुनील सिंह

Politics उत्तर प्रदेश

योगी सरकार बजट का आकार बढ़ाने का खोखला दावा और दिखावा कर रही है-लोकदल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को पेश किये गए बजट पर लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बजट को गरीब किसानों तथा बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा करार दिया। सुनील सिंह ने लखनऊ स्थित अपने कार्यालय पर राज्य के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राज्य का बजट ‘जन हित’ का बजट नहीं है। योगी सरकार ने बजट जनता के कल्याण को ध्यान में रखकर नहीं बनाया है। यूपी सरकार का बजट एक महज धोका है। इसमें बेरोजगारी और महंगाई से निपटने का कोई प्रावधान है ही नहीं।

चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पेश किये गए बजट से युवाओं, किसानों, महिलाओं आम आदमी को निराशा हुई है। भाजपा ने बजट को इवेंट बना दिया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश का हित करने की इच्छाशक्ति नहीं है। जब बजट को जमीन पर खर्च ही नही कर पा रही तो, बजट का आकार और संख्या बढ़ाने का सिर्फ दिखावा और नाटक आखिर क्यों किया जा रहा ? अस्पतालों में बेड नहीं है, दवाई नहीं है, स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, कर्मचारियों की कमी है। एक तरफ प्रदेश का विकास सफर कर रहा है और दूसरी तरफ सरकार बजट की संख्या बढ़ने पर लगी है। योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पेश बजट से किसानों, युवाओं, महिलाओं, आम आदमी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षामित्र, अनुदेशकों, आउट सोर्सिंग कमचारियों सहित सभी को निराशा हाथ लगी है। सरकार सिर्फ हवा हवाई सपने दिखा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *