धूमधाम से मनाई गई मौलाना आजाद इंटर कालेज सोसाइटी की 107वीं जयन्ती

Career/Jobs उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ मौलाना आजाद एजुकेशनल सोसाइटी एवं मिर्जा एहसान उल्लाह बेग एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी अंजान शहीद के संयुक्त तत्वाधान में संस्थापक मिर्जा अहसानुल्लाह बेग की 107वीं जयंती संस्थापक दिवस का आयोजन मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अन्जानशहीद आजमगढ़ के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर सामाजिक समरसता जन जागरण मानवता और मित्रता को समर्पित संस्थान के सर्वोच्च सम्मान कुंवर मिर्जा फ्रेंडशिप,अवार्ड 2025 राजनीतिक जनजागरण मानवता और मित्रता को समर्पित सस्थान का सर्वोच्च सम्मान कुंवर मिर्जा फ्रेंडशिप अवार्ड 2025 से राजनीति शिक्षा, संस्कृति, समाज सुधार सम्प्रदायिक सौहार्द में अप्रतिम योगदान हेतु वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं विधायक निजामाबाद आलमबदी आजमी को अंगवस्त्र एव माला पहनाकर स्वागत प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संस्था प्रबन्धक मिर्जा आरिफ बेग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल युनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना यू०एस०ए० से पधारे डा० मुशफिकुद्दीन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्‌बोधन में शिक्षा, विज्ञान चारित्रिक विकास और नवीन तकनीकी पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। इस अक्तर पर खुशबू कन्नौजिया को स्नातक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु अवरार आजमी गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने समाजिक कार्यकर्ता और महान समाज सेवी मनीष कुमार मिश्रा ने की। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य डा० जाहिद अनवर ने समाज और शिक्षा के प्रति महाविद्यालय की प्रतिबद्धता सुनिश्चित की। बाबू रामकुंवर सिंह फाउन्डेशन लखनऊ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सबको शुभकामनाएं प्रेषित की। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डा० मो० शाहेदीन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन वाइस आफ आजमगढ़ सामुदायिक रेडियों की निदेशिका सीमा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर मिर्जा महफूज बेग, निजी अफजल वेग मिर्जा अराफात बेग, मिर्जा अरसलान वेग. मिर्जा मुराद बंग, श्रीमती प्रियका सिंह प्रीती त्रिपाठी, कृष्णकान्त यादव, सामुदायिक रेडियो टीम के सदस्य एवं तीनों विद्यालय के छात्र/छात्राएं, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *