आज़मगढ़ शहर कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ कार्यालय पर निवर्तमान शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता सेनानी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई, इस अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए.जिलाध्यक्ष प्रविन सिंह ने कहा की कर्पूरी एक महान नेता,स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और समाज सेवक थे जिन्होंने अपना जीवन गरीबों, शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। उनका जन्म 24 जनवरी 1924 को बिहार के समस्तीपुर जिले में हुआ था। वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे,लेकिन उनके आदर्श और सिद्धांतों ने उन्हें एक महान नेता बना दिया,कर्पूरी ठाकुर ने अपने राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद शामिल हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जिनमें पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था करना और शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कई कदम उठाना शामिल है उनकी ईमानदारी और सादगी के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया और हमेशा गरीबों और शोषितों के हितों की लड़ाई लड़ी आज उनकी पुण्यतिथि पर,हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों को याद रखना चाहिए और उनके जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें उनकी तरह ईमानदार, सादगीपूर्ण और समाज सेवा के प्रति समर्पित होना होना चाहिए! नजम शमीम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के संघर्षों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने राजनैतिक कार्यो में उसका प्रयोग करना चाहिए जब तक हम दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, शोषितों, वंचितों के हक के लिए लड़ना ही कर्पूरी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी!
कार्यक्रम में मोहम्मद नजम शमीम, शाहिद ख़ान, संदीप कपूर, गोविंद शर्मा, रियाजुल हसन, फ़हीम ख़ान, बालचन्द राम, पंकज शर्मा, शादाब अहमद, ताहिर ख़ान, समीर अहमद, मोहम्मद अफ़जल ओबैद खान, अब्राहम, नसर, परवेज़ अहमद, संजीव कुमार, अजय गौतम, अतुल कुमार, रवी यादव, अखिलेश कुमार, विजय प्रकाश, आनंद शुक्ला, बृजेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, राजीव यादव, नीसार अहमद, शिबू, सुहेल अंसारी आदि लोग मौजूद रहे!
