आजमगढ़ अतरौलिया विधायक डा.संग्राम यादव द्वारा समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना निःशुल्क कोचिंग केन्द्र-डा.अम्बेडकर भवन एवं पुस्तकालय, ब्रम्हस्थान, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। छात्रों से तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की गयी कि वर्तमान परिस्थितियों में किस तरह से प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी की जाये, जिससे उपस्थित छात्र काफी उत्साहित एवं प्रेरित हुए तथा छात्रों द्वारा भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के सम्बन्ध में वार्ता की गयी तथा कोचिंग कर रहे छात्रों को प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के तैयारी के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया।
निरीक्षण के समय विधायक संग्राम यादव के साथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, आजमगढ़ कोर्स को-आर्डिनेटर संदीप राय एवं विषय विशेषज्ञ,अजय यादव,आशुतोष शुक्ला,नीरज मिश्रा,शशिशेखर पाण्डेय, राहुल यादव, सर्वेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार,मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें।