पीजीआई पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग को PESICON 2025 में सर्वश्रेष्ठ शोध पुरस्कार

Health उत्तर प्रदेश

ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर पुरस्कार जीतना हमारे संस्थान के लिए सम्मान की बात- डाॅ.तरूण कुमार

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान(एसजीपीजीआई) लखनऊ के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के रेजिडेंट्स चिकित्सको एवं संकाय सदस्यो ने PESICON 2025 में सर्वश्रेष्ठ शोध पुरस्कार हासिल कर न सिर्फ़ अपने विभाग का बल्कि संस्थान का मान बढ़ाया। बता दें कि दिनांक 14 से 16 फरवरी, 2025 तक अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एआईएमएस), कोच्चि में आयोजित भारतीय बाल चिकित्सा एंडोस्कोपिक सर्जन ( PESICON 25) सम्मेलन में विभिन्न सत्रों में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार जीतकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। इस राष्ट्रीय पीडियाट्रिक इंडोस्कोपिक सर्जरी सम्मलेन में, डॉ निशांत अग्रवाल तथा डॉ बीजू नायर ने दो-दो तथा डॉ तरुण कुमार एवं डॉ प्रतिभा नायक ने एक-एक शोध पत्र में सर्वश्रेष्ट शोधपत्र का पुरस्कार जीता। डॉ विजय उपाधयाय एवं डॉ अंकुर मंडेलिया ने सम्मलेन में SGPGI बाल शल्य चिकित्सा विभाग का नेतृत्व किया तथा आमंत्रित व्याख्यान भी दिया। डॉ अंकुर मंडेलिया व डॉ रोहित कपूर को पीडियाट्रिक इंडोस्कोपिक सर्जन का प्रतिष्ठित फेलोशिप भी प्रदान किया गया।

डॉ. तरुण कुमार ने बताया कि यह सम्मेलन सभी पीडियाट्रिक एंडोस्कोपिक सर्जनों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था, जिसमे देश के प्रमुख विशेषज्ञ इस क्षेत्र में हुई नवीनतम प्रगति और नवाचारों पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुये। एसजीपीजीआई की पीडियाट्रिक सर्जरी की टीम अपनी असाधारण शोध प्रस्तुतियों के साथ सामने आई, जिसमें पीडियाट्रिक सर्जरी में अग्रणी तकनीकों, केस सीरीज और मूल कार्य का प्रदर्शन किया गया। शोधपत्रों को उनकी वैज्ञानिक दृढ़ता, नवीन दृष्टिकोण और बाल रोगियों के परिणामों में सुधार लाने में व्यावहारिक निहितार्थों के लिए सराहना मिली।

पुरस्कार विजेता डॉ. तरुण कुमार ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए की, ‘ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर जीतना हमारे लिए सम्मान की बात है। पीजीआई में हमारे विभाग द्वारा पोषित उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण और उत्कृष्ट अनुसंधान के उपयुक्त वातावरण को दर्शाता है। पीडियाट्रिक सर्जन के रूप में यह हमारे लिए शुरुआत है और हमें उम्मीद है कि पीडियाट्रिक एंडोस्कोपिक सर्जरी की उन्नति में हम योगदान देना जारी रखेंगे।

पीडियाट्रिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ बसंत कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पीडियाट्रिक सर्जरी और इसकी विभिन्न उप-स्पेशलिटी ने रोगी देखभाल और अनुसंधान में महत्वपूर्ण प्रगति की सम्मेलन में नवीनतम तकनीकी प्रगति पर इंटरैक्टिव सत्र, कार्यशालाएं और चर्चाएं भी शामिल थीं, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं ने पीडियाट्रिक सर्जिकल नवाचारों पर अन्तर्दृष्टि साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *