42.2 किमी की मैराथन में विभिन्न श्रेणियों के 65,000 से अधिक धावकों ने किया प्रतिभाग
मुंबई। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में गत रविवार टाटा मुंबई मैराथन के 20वां संस्करण आयोजन किया गया। मैराथन में राजधानी लखनऊ के फ्लाईंग सिख हरपाल सिंह एबट ने प्रतिभाग कर टीएमएम मैराथन को सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंने 42.2 किमी की दूरी को 5घंटा 12 मिनट 59 सेकेंड में पूरा किया। अपनी इस उपलब्धि से उत्साहित हरपाल सिंह एबट ने बताया कि इसके पूर्व भी इस मैराथन में प्रतिभाग कर चुके हैं। बता दें कि टाटा मुंबई मैराथन एक विश्व एथलेटिक्स गोल्ड स्तरीय रोड रेस है। हरपाल ने बताया कि इस रेस में दुनिया के बेहतरीन डिस्टेंस धावकों के साथ मुंबई की सड़कों पर 65,000 से ज्यादा लोग दौड़ते हैं। बता दें कि गत रविवार को शहर के बीचों-बीच प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन के 20वें संस्करण को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने टाटा मुंबई मैराथन 2025 को हरी झंडी दिखाई। यह रेस सिद्धिविनायक मंदिर, माहिम चर्च, वर्ली-बांद्रा सी लिंक, क्वीन्स नेकलेस और अन्य ऐतिहासिक स्थलों सहित प्रतिष्ठित स्थलों से होकर गुजरती है।
मुंबई मैराथन में एमेच्योर रन, हाफ मैराथन और पुलिस कप, मैराथन एलीट रेस, चैंपियंस विद डिसेबिलिटी रन, सीनियर सिटीजन रन और ड्रीम रन शामिल हैं। इस रेस में भारत के उद्योग जगत और बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियो भी शामिल होती हैं। राजधानी लखनऊ के मषहूर समाजसेवी कृपाल सिंह एबट के पुत्र हरपाल सिंह ने आगे बताया कि मुझे उन 11,000 धावकों में शामिल होने का सम्मान मिला, जिन्होंने 42.2 किमी. की दूरी तय करते हुए पूर्ण मैराथन श्रेणी में भाग लिया। मुझे इस बात पर भी गर्व है कि मैंने न केवल इन आवश्यकताओं को पूरा किया बल्कि निर्धारित समय के भीतर मैराथन पूरी की। यह उपलब्धि मेरे दौड़ने के जुनून का प्रमाण है, जो मुझे देश के विभिन्न हिस्सों में ले गया है। विशेष रूप से, मैंने लद्दाख मैराथन में भी भाग लिया है, जो अपने चुनौतीपूर्ण इलाके और उच्च ऊंचाई के कारण सबसे कठिन मैराथन में से एक मानी जाती है।