जांच की खबर सुनकर,मेडिकल स्टोर बंद करके दुकानदार हुए फरार 

Health उत्तर प्रदेश

मेडिकल स्टोर के जांच के लिए हुई छापेमारी की जानकारी मिलते ही मच गया हड़कंप, धड़ाधड़ दुकान हो गई बंद

आजमगढ़ फूलपुर खाद्य एवं औषधि विभाग जिले की टीम ने फूलपुर स्थित समस्त कई मेडिकल स्टोर की जांच के लिए मारी छापेमारी की, मेडिकल स्टोर की जांच खबर सुनते ही मेडिकल स्टोर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया, देखते ही देखते फूलपुर इलाके में मेडिकल स्टोर धड़ाधड़ बंद करके दुकानदार फारार हो गये। जांच पड़ताल के दौरान मेडिकल स्टोरों में अफरा तफरी का माहौल छाया रहा।

हम आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने मेडिकल ड्रग इंस्पेक्टर ड्यूटी ऑफिसर सीमा वर्मा के अध्यक्षता में व डिप्टी सीएमओ आलेंद्र कुमार उपजिला अधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की उपस्थिति में ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल के पास स्थित शौर्य मेडिकल एजेंसी व नगर पंचायत कार्यालय के पास सहारा मेडिकल स्टोर पर औषधि व उनके संबंधित जांच करने पहुंची।सीमा वर्मा ने बताया कि थोक विक्रेता सहारा मेडिकल स्टोर,शौर्य मेडिकल स्टोर का सैंपल ले लिया गया है।

कहा कि संचालित रूप से यह मेडिकल हाल दुकानदार थोक विक्रेता है, उनके मेडिकल स्टोर से भी सैंपल लिया है,जांच के बाद जो भी तत्व निकलेंगे,इनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का पूरा आश्वासन दिया गया है।अब देखना है कि खाद्य औषधि विभाग के टीम ने जो छापामारी की है,क्या इन मेडिकल स्टोरों की जांच सही तरीके हो पाएगी, हाल के अधिकारियों का कहना है कि जो भी हकीकत जांच में पाई जाएगी, उसे मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी अब देखने वाली बात यह होगी कि एजाज करवाई सिर्फ एक खाना पूर्ति होती है या फिर कागज में ही सिमट कर रह जाएगी।

ऐसे कई बार पहले भी फूलपुर में मेडिकल स्टोरों की जांच की गई थी, लेकिन अभी तक किसी के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई। अब देखना है कि विभागीय अधिकारी सीमा वर्मा ने मीडिया के सामने सच्चाई का खुलासा करते हुए कहा कि इन मेडिकल स्टोर को बक्सा नहीं जाएगा।जांच के दौरान जो भी तत्व आएंगे उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *