धूमधाम से मनाया गया,बसपा सुप्रीमों मायावती का 69वां जन्मदिन

Politics उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ के आंबेडकर पार्क में बहन कुमारी मायावती का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसमें आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए बसपा समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में आंबेडकर पार्क में पहुंचकर बहुजन समाज की एकता और अखंडता का संदेश दिया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि हरिश्चंद गौतम के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर व मान्यवर साहब कांशीराम के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू किया गया। इसी क्रम में आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी बहन कुमारी मायावती के जन्म दिवस पर मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया तमाम लोगों ने भी अंबेडकर पार्क में बाबा साहब और काशीराम साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए,बाबासाहेब के मिशन को आगे बढ़ने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब की विचारधारा पर बहुजन समाज पार्टी कार्य कर रही बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती का 69 वां जन्म दिवस मनाने के लिए लोग अंबेडकर पार्क में हजारों की संख्या में पहुंचें।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद डॉक्टर बलराम ने कहा कि 2027 के चुनाव को लेकर आज बहन जी का जन्मदिन से ही चुनाव जीतने की रणनीति पर काम शुरू हो चुका है।

इस अवसर पर बसपा ने कहा कि हम लोग 2027 के विधानसभा चुनाव में मायावती को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं और बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारीयो ने केक काटकर जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए 2027 में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बात कही। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार,वरिष्ठ नेता शंकर यादव,जगदीश गुप्ता,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लालगंज डॉ.इंदू,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सबीहा अंसारी,डॉ.महबूब अंसारी,विनोद चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण पाठक ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *