स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जहिर खां के स्मृति के अवसर पर सपा नेता आजाद ने किया कम्बल वितरण

Uncategorized

7 जनवरी 2025 आजमगढ़

समरसता विचार मंच के तत्वाध्यान में आयोजक आजाद नेता ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जहीर खा के स्मृति में नेहरू हाल में वंचित व कमजोर वर्गो को इस कड़कडाती सर्दी में कम्बल बाटने का आयोजन कर सत्ता पक्ष को आईना दिखाने का जो कार्य किये है। जन जन में चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयनाथ सिंह व अध्यक्षता जय प्रकाश राय व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुत्र तेज बहादुर यादव एडवोकेट ने किया, कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डा०मनीष तिवारी ने कहा कि आजाद का यह कार्य गरीब जनता का दिल जीता है। कार्यक्रम में 1100 लोगों कम्बल वितरण किया गया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा आजाद नेता का यह कार्य लोगों के दिलों पर राज करेगा। इसी क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड जहीर खान के पुत्र इलीयाज खान ने कहा कि जब तक सांस में सांस रहेगी। हमेशा गरीब मजलूम की सेवा के साथ उनका हक और सम्मान के लिए लड़ते रहेगें। आज देश के प्रति प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता सेनानीयों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा वंचित व कमजोर वर्ग की मदद में आजाद की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी। विधायक नफीस अहमद ने कहा कि हम सभी नेताओं को आजाद नेता के इस कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनको हम लोग आगे चलने में मदद के लिए खड़े रहेगें।

आजाद नेता सभी आगान्तुकों एवं विधायक अथवा कार्यक्रम में आए हुए कमजोर एवं वचित समाज को महिलाओं को अपने सम्बोधन में धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्य हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से इस अवसर पर सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव लालगंज विधायक बेचई सरोज, गोपालपुर विधायक नफीस अहमद तथा सगड़ी विधायक एच०एन० पटेल, राकेश कुमार, गुड्डू, रामबुझारत यादव,रामजनम यादव, रामजनम प्रसाद रावत व स्वतंत्रता परिवार के रामाश्रय तिवारी,रामजनम राय, इब्राहिम, अब्दुल्लाह, शाजिद, द्रौपदी पाण्डेय, धर्मेन्द्र यादव, सुनीता उपाध्याय, सुनीता राजभर,मीनू भारती, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *