जब अन्नदाता खुशहाल होंगे तभी देश खुशहाल होगा-लोकदल

Politics उत्तर प्रदेश

7 दिसंबर2024

किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीलन सिंह ने अन्नदाताओं पर आंसू गैस के गोले दागे जाने पर प्रतिक्रिया दी है कि यह कृत निंदनीय है। किसानों के दर्द को सरकार को समझना चाहिए। सिंह ने यह आरोप लगाया है कि सरकार कीअसंवेदनशीलता की वजह से पहले किसान आंदोलन में 700 से अधिक किसानों की शहादत को अभी भी देश नहीं भूला है। किसान अन्नदाता हैं, और उनकी तकलीफ का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि देश में हर घंटे एक किसान सुसाइड करने के लिए बाध्य हो रहे हैं।अन्नदाता अपनी मांगों को रखने और अपनी पीड़ा को व्यक्त करने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं‌। उनपर आंसू गैस के गोले दागना और उन्हें तरह-तरह से रोकने का प्रयास करना यह निंदनीय है।उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए। MSP की लीगल गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार खेती की व्यापक लागत के साथ – साथ MSP, कर्ज माफी समेत तमाम मांगों पर सरकार को पूरा करने की लोकदल की मांग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *