Saturday, November 09, 2024

पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद लोगों ने समाप्त किया चक्का जाम

उत्तर प्रदेश दृष्‍टिपात स्थानीय समाचार

रिपोर्ट आदर्श कुमार

आजमगढ़:बिलरियागंज प्राप्त जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नगर पालिका मुबारकपुर मैं अराजक तत्वों द्वारा बीती रात भगवान शिव की प्रतिमा खंडित कर दी गई।

जिसकी सूचना मिलने पर मुबारकपुर के शिवभक्त काफी आक्रोशित हो गए और उन लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सदर व मुबारकपुर थाना अध्यक्ष व जीयनपुर कोतवाली के कोतवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर चक्का जाम कर रहे लोगों से चक्का जाम समाप्ति का निवेदन करने लगे। लेकिन आक्रोशित भीड़ ने कहा कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे तब तक हम चक्का जाम समाप्त नहीं करेंगे ।सूचना पाकर आजमगढ़ जिले के कप्तान अनुराग आर्य मौके पर पहुंच गए चक्का जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया तथा आश्वासन दिया कि अपराधियों की गिरफ्तारी बहुत जल्द होगी क्योंकि सीसीटीवी फुटेज कैमरा खंघाले जारहे हैं । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को शक के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *