लखनऊ 24 अप्रैल 2023
लखनऊ के नगर निगम जोन 2, राजेन्द्र नगर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार हनुमान प्रसाद मिश्रा है जोकि वर्तमान सभासद को कड़ी टक्कर दे रहे है।
हनुमान प्रसाद मिश्रा बताते हैं कि क्षेत्र में सड़के खराब है, पार्कों की हालत ठीक नही है नलियों की सफाई नहीं होती है जगह-जगह स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। हनुमान प्रसाद बताते है कि कोरोना काल में उन्होंनें लोगों को राशन उपलब्ध कराया। क्षेत्र में 7 जगह पानी की टंकी रखवाई और ये सारे कार्य उन्होंनें स्वयं की धनराशि से करवाया। आगे वो बताते है कि उनका उद्देश्य वार्ड का सर्वागींण विकास करना है, वार्ड में महिला जिम पार्क बनवाना है।क्षेत्र के नागरिक मुकेश मिश्रा बताते है कि वार्ड में विकास कम हुआ है, साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है। पिछले 10 सालों से जितना क्षेत्र का विकास होना चाहिए था उतना नहीं हुआ। इसलिए अच्छे उम्मीदवार का जीतना जरूरी है जिससे वार्ड का विकास हो सके।