आजमगढ़। शहर के सर्फद्दीनपुर मोहल्ले में केएस एकेडमी का शुभारम्भ मुख्यअतिथि अशोक श्रीवास्तव व विशिष्ठ अतिथि दीपक राय द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
के.एस. एकेडमी के एमडी प्रशान्त सिंह ने बताया कि जनपद के युवाओं को बेहतर सुविधा देने के उदेश्य से एकेडमी का शुभारम्भ किया गया है यहां पर कम्प्यूटर कोर्स व कोचिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि यहां पर एडवांस एक्सल, वीडियो एडिटिंग, टाईपिंग हिन्दी अंग्रेजी, सीसीसी, 0 लेवल, डीसीए, एडीसीए, टैली, डिजिटल मार्केटिंग के साथ कोचिंग में सीबीएससी पैटर्न पर आधारित कक्षा 8 से 12 तक कोचिंग की सुविधा उपलब्ध है। उन्होने बताया कि यहा पर आर्थिक रुप से कमचोर बच्चों को विशेष वरियता दी जायेगी जिससे कि धन के अभाव में उनकी शिक्षा प्रभावित न हो। इस मौके पर हर्षवर्धन सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, सिंटू सिंह, अनामिका सिंह, सलोनी मद्धेशिया, अराधना सिंह अंकित आदि लोग उपस्थित रहे।