फतेहपुर खागा,भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक खागा तहसील के डाक बंगला में संपन्न हुई। महेंद्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में की गयी जिसमें किसानों की अनेकों समस्यायों को लेकर जिलाधिकारी जनपद फतेहपुर को उप जिलाधिकारी के माध्यम से नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।
बैठक में किसानों की कई समस्याओं के ऊपर गंभीर चर्चा हुई एवं प्रशासन से उन समस्याओं से निजात दिलाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्य रुप से आवारा पशुओं/जानवरों को जल्द से जल्द गौशाला में भेजने एवं अर्धनिर्मित गौशाला सरौली मंडौली,गौशाला रामपुर गौशाला का निर्माण को पूरा कराने एवं खागा तहसील के अंतर्गत किशुनपुर फीडर पलिया पावर हाउस के कोटला फीडर सुल्तानपुर घोष का अफोई फीडर सिठौरा पावर हाउस के चोराई फीडर की सप्लाई ठीक कराई जाने तथा त्रिलोचन पुर से तैसहि खुर्द की जर्जर रोड ठीक कराने तथा खागा तहसील की सभी खाद समितियों में खाद आपूर्ति बहाल कराइ जाने एवं टेसाही बुजुर्ग पावर हाउस का निर्माण कराए जाने तथा संगम लाल लेखपाल को हथगाम ब्लॉक कोटला परगना से क्षेत्र से हटाया जाने की प्रमुख मांग रही। बैठक में प्रवीन सिंह छोटू परिहार, महेंद्र सिंह भदौरिया,अजय प्रजापति, रवि मौर्या,सोलंकी सिंह, राधेश्याम पासवान,चंद्रभान सिंह,विवेक सिंह,लवकुश सिंह,अनूप सिंह,कलीम प्रधान,रामू प्रधान,आशीष दिवेदी,रमेश बाबू समेत कई लोग उपस्थित रहे।