कृष्णा नगर पुलिस के हत्थे चढ़े सट्टेबाज,ऑनलाइन करते थे सट्टेबाजी

Crime उत्तर प्रदेश

लखनऊ -पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेश पर चला रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस उपायुक्त मध्य अर्पणा रजत कौशिक पुलिस आयुक्त मध्य पर्यवेक्षण पवन कुमार गौतम सहायक पुलिस आयुक्त, कृष्णानगर प्रभारी आलोक कुमार राय के नेतृत्व में आजाद नगर चौकी प्रभारी ने सटटे बाजो को पकड़ा।

सट्टे बाजारी का खेल आजकल हर गली मोहल्लो में जोरों पर हो रहा है ।

ऐसा ही एक मामला कृष्णा नगर थाना अंतर्गत आजाद नगर चौकी का भी देखने को मिला है।

यहां काफी समय से चौकी के बगल में ही इरफान अपने ही मकान में सट्टे का कारोबार चला रहा था।

जहां सट्टे का कारोबार फल-फूल रहा था, लेकिन इस कारनामे की भनक किसी को नहीं थी।सट्टे के कारोबार में अधिकांश नवयुवक और नाबालिक लडके सट्टा लगाते थे।

सट्टा का मालिक इरफान लोगों को सट्टे के कारोबार में अधिक से अधिक पैसा लगवाता था।

इरफान की सट्टे की दूकान चलती रही कई दिनों से सट्टे की शिकायतें कृष्णा नगर थाना प्रभारी आलोक कुमार राय को प्राप्त हो रही थी।

जिसे थाना प्रभारी कृष्णा नगर आलोक राय ने गंभीरता से लेते हुए,इस मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दिया,

कृष्णा नगर थाना अंतर्गत आजाद नगर चौकी इंचार्ज एक टीम गठित कर के सट्टे के कारोबारियों को पकड़ा गया

पकड़े गये सट्टेबाज इरफान उर्फ गप्पू पुत्र अलीशेख,संतोष सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह ,मोहम्मद हसीन उर्फ बाबू पुत्र शफीक ,छोटू कुमार कश्यप पुत्र स्व. सुरेश कुमार कश्यप ,विनोद शर्मा पुत्र स्व.राम गुलाम शर्मा, वीरेंद्र सिंह नेगी स्व. आनंद कुमार नेगी ,फरीद पुत्र फखरुद्दीन जाफरी ,रंजीत पुत्र स्व. बैजनाथ रावत, विक्की कश्यप पुत्र स्व. मुन्ना कशयप ,अभियुक्त पकडे गये एवं 21 हजार रुपये सट्टेबाजों के पास मिले यह लोग सट्टेबाजी का कारोबार ऑनलाइन करते थे।

  • लोग नंबर लगाकर इस कारोबार को कम खर्च में अधिक पैसे की कमाने की होड़ में निकल पड़े सट्टे का नव युवाओं को नशे की आदत बनता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *