जेष्ठ माह के अंतिम बडे मंगल पर बड़ी संख्या में भंडारों का आयोजन, अमीनाबाद पावरहाउस के अधिकारियों,कर्मचारियों ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

Cover Story उत्तर प्रदेश

जेष्ठ माह के बड़े मंगल के अवसर पर राजधानी लखनऊ हजारों जगह दिव्य भंडारों का आयोजन किया गया।
अमीनाबाद पावर हाउस के अधिकारियों कर्मचारियों ने भी दिव्य भंडारे का आयोजन किया,जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सबसे बड़ी बात यह रही कि बड़े मंगल के भंडारे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया और लोगों में प्रसाद वितरण किया।

नेहरू क्रास यहियागंज में अयोध्या प्रसाद जयसवाल मंदिर ट्रस्ट की तरफ से विशाल भंडारे का किया गया आयोजन।

बड़े मंगल के भंडारो में बडी संख्या मे मुस्लिम वर्ग के लोग भी शामिल हुए,रकाबगंज सब्जी मंडी मे चल रहे भंडारे में सब्जी विक्रेता मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भंडारे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उन लोगों को प्रसाद वितरण किया।

लखनऊ जेष्ठ माह के पांचवे तथा अंतिम बडे मंगल को महाबली हनुमान भक्तो ने दिल खोलकर लंगर एव भंडारो का आयोजन किया, जिसमे भक्तो का सैलाब उमड पडा, तथा सभी वर्गो के लोगो ने भंडारे मे पूरी सब्जी छोला चावल शर्बत बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया ।
अमीनाबाद पावरहाउस के अधिकारीगणों एव कर्मचारियों ने पावरहाउस प्रागंण मे ही विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमे दिनभर पूरी, सब्जी, छोला, चावल, बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया, अमीनाबाद पावरहाउस के भंडारे में सभी धर्मों, एव वर्गों के लोगों को सुबहा से शाम दिल खोलकर भंडारा खिलाया गया ।
भंडारे में दिनभर अमीनाबाद पावरहाउस के इ,एक्स,एन, एस के अग्रवाल, एस,डी,ओ,आर.बी.सिंह,संजय श्रीवास्तव, राम समूद, संदीप सोनकर, आर, आदी अधिकारी, कर्मचारी हनुमंत भक्तो की सेवा में लगे रहे ।
यहियागंज नेहरूक्रास पर जेष्ठ माह के पावन पांचवे एव अंतिम बड़े मंगल के शुभ अवसर पर प्रत्येक मंगल की तरहां वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार जायसवाल के दिशा निर्देश में अजोध्या प्रसाद जायसवाल ट्रस्ट मंदिर द्वारा आयोजित भंडारे के पांचवें बड़े मंगल के शुभ अवसर पर हलवा,शरबत,कढ़ी चावल,पूड़ी सब्जी,आइसक्रीम एवं फलों का वितरण किया गया ।
इस शुभ अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार जायसवाल ,ओम प्रकाश जायसवाल, सर्वेश जयसवाल, राजेश जायसवाल रजनीश जायसवाल (सप्पू) रोहित जायसवाल, सोनू जयसवाल ,मंडल मंत्री भाजपा रवि प्रकाश जयसवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे!
पास ही स्थित रकाबगंज सब्जी मंडी मे चल रहे भंडारे में सब्जी विक्रेता मुस्लिम समूह के लोगो को भी हनुमंत भक्तो की सेवा करते देखा गया,तथा लगभग सभी भंडारो मे बडी संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोगो सहित सभी समुदाय एव वर्गो के लोगो को भंडारों में सेवा देते हैं तथा प्रसाद लेने वाले भक्तो की लाईन में देखा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *