भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान को राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने ड्रामा करार देते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए भाजपा सांसद उत्तर भारतीयों को मोहरा बनाकर देश व प्रदेश में अस्थिरता पैदा करना चाहते है, जबकि उत्तर भारतीयों को वर्तमान में कोई समस्या नहीं है लेकिन भाजपा सांसद अपने कृत्य से उत्तर भारतीयों को जरूर समस्या में डालना चाहते है।।श्री सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग किया है कि ऐसे बयानों पर रोक लगाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में राज ठाकरे को अयोध्या में रामलला के दर्शन की व्यवस्था करानी चाहिए,ताकि क्रिया-प्रतिक्रिया के खेल में उत्तर भारतीयों को कोई समस्या उत्पन्न न हो,वर्तमान में उत्तर भारतीयों को कोई समस्या नहीं है।उत्तर भारतीयों के प्रति राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच की पूरी संवेदना है। जरूरी नहीं कि राजनैतिक हित साधने के लिए उनको मोहरा बनाया जाए।।