आजमगढ़। प्रधानों के हक और सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन को आज एक और कामयाबी मिल गई है ,उल्लेखनीय है कि विकास कार्य के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री का जो मूल्य प्रधानों को मिल रहा था वह बाजार में मिल रहे सामग्री मूल्य से काफी कम था। जिसको लेकर प्रधानों में काफी आक्रोश एवं असंतोष था तथा प्रधान गांव में विकास कार्य बंद कर दिए थे, इस बात का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने विगत 4 मई को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ ०राजेश सिंह की नेतृत्व में तथा जिला अध्यक्ष आशा श्रीराम यादव की अध्यक्षता में डॉक्टर अंबेडकर पार्क में धरना देने का काम किया था। उसी दौरान जिलाधिकारी आजमगढ़ से वार्ता की गई थी ।जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने प्रधानों को विश्वास दिलाया था कि 5 मई से सामानों के दर में वृद्धि कर दी जाएगी। आज सामानों के मूल्य में वृद्धि होने से संगठन को एक और कामयाबी मिली है, तथा प्रधानों में हर्ष व्याप्त है। इस आशय की जानकारी देते हुए संगठन के जिला मीडिया प्रभारी जाहिद खान ने कहा कि अब मूल्य में वृद्धि होने के नाते प्रधानों को विकास कार्य कराने में आसानी होगी तथा वे बेहतर ढंग से कार्य कर पाएंगे। उन्होंने धरने में शामिल सभी सम्मानित ब्लॉक अध्यक्ष गण, पदाधिकारियों एवं प्रधानों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।