आजमगढ़- जीयनपुर कोतवाली पर शनिवार को देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें मालखाना,बैरक,बन्दी गृह, भोजनालय,कार्यालय,अर्दली रूम,शस्त्र रूम, अपराध रजिस्टर,महिला अनुसूचित जाति जनजाति रजिस्टर ,भूमि विवाद, ऑर्डर बुक, टॉप 10 अपराध रजिस्टर,गुंडा रजिस्टर, सक्रिय अपराधी आदि रजिस्टर का मुआयना किया। अभिलेखों के बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया। कोतवाली के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए मैंने निर्देश दिया कि निर्माण में लगने वाली सामग्री मान्य के रूप लगाई जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम प्रहरियों से वार्ता की। छोटी-छोटी समस्याओं के लिए उन्होंने सिपाहियों वही गांव में जाकर निस्तारित करने और आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बीट के सिपाहियों को निर्देशित किया कि गांव में जाएं और अपने स्तर से जांच करें, जिससे अपराध पनपने न पाए। इस दौरान इंसास राइफल को 25 सेकंड में खोलने और तैयार करने पर तीन सिपाहियों आंसू सिद्धकी,अन्नू यादव, जितेंद्र कुमार को पुरस्कार देते हुए कोतवाली प्रभारी से रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिए। थाने की साफ सफाई व्यवस्था पर काफी संतोष व्यक्त किया। इस दौरान एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ,कोतवाल यादवेंद्र पांडेय, महबूब आलम खान रामगोपाल त्यागी प्रदीप राही श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।