आजमगढ़ रोडवेज के रिटायर कर्मचारियों ने रोडवेज परिसर में भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन किया तो इस धरना प्रदर्शन का संचालन ओंकार नाथ तिवारी की अध्यक्षता में हुआ,और संचालन समशेर उपाध्याय, द्वारा किया गया वहीं मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री श्री कुमार राय रहे।
धरने के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के रिटायर्ड कर्मियों द्वारा एसीपी की सुविधा बहाल करने, और बकाए का भुगतान करने की मांग की गई। रिटायर कर्मियों ने कहा कि एक माह पूर्व ही नोटिस दी गयी थी लेकिन फिर भी प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। बल्कि महोदय कार्यालय से बाहर रहे। रिटायर कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बिना भ्रष्टाचार के एक भी सेवानिवृत्त कर्मी का एसीपी पास नहीं होता है। केवल नाम की कमेटी बैठाई जाती है जिन से पैसा मिलता है उस एक आदमी का एसीपी पास हो जाता है। जबकि समूह में पास होना चाहिए।
वही प्रभारी आरएम से जब मीडिया के लोगों ने सवाल पूछा और जैसे घूसखोरी के आरोप कि बात की तो प्रभारी आर एम आग बबूला हो गए और बड़ी बेशर्मी से कहा कि हम आपको जवाब देना नहीं चाहते और मीडिया का माइक निकाल दिया
तो बड़ा सवाल है कि मीडिया के सवालों को अब अधिकारी जवाब देना जरूरी नहीं समझते योगी सरकार में मिली छूट का यह एक नजारा नहीं है ऐसे ही कई नजारे इन दिनों देखने को मिल रहा है मीडिया के सवालों को सिरे से नकार दे रहे हैं अधिकारी तो आखिर न्याय मिलेगा कैसे यह एक बड़ा सवाल हैं।
