राजधानी लखनऊ के लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय जोकि 318 बेड का राजकीय चिकित्सालय है जो पांच लाख की आबादी को कवर करता है।
चिकित्सालय में नवनिर्मित रेडियोलॉजी विभाग में उच्च स्तर की अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन पी पी पी मॉडल पे लगाई गई,जिसका लोकार्पण उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कर कमलों द्वारा लोकार्पण सम्पन्न हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम में सरोजनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह,प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश पार्थ सारथी सेन शर्मा,महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ.लिली सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही। साथ में संचारी रोग निदेशक मौजूद रहे।
बता दें कि सीटी स्कैन लग जाने से आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था की गुणवत्ता में अत्यधिक सुधार होगा,मात्र 2 घंटे के अंदर इमरजेंसी रिपोर्ट दी जा सकेगी,जोकि गोल्डन समय के लिये अत्यधिक उपयोगी साबित होगा।पहले अत्यधिक गंभीर मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा हेतु दूसरे अस्पताल में जाना पड़ता था,इससे उनके उपचार में विलंब की संभावना रहती थी।
लोक बंधु चिकित्सालय में सीटी स्कैन की खबर से मरीजों को अत्यधिक खुशी का माहौल रहा क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासी सरकार द्वारा लगाई जाने वाली पीपीपी मॉडल पर सीटी स्कैन सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते नजर आए,सभी सीटी स्कैन रिपोर्ट 8 घंटे में आ जाएगी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस.के.सक्सेना ने बताया कि सीटी स्कैन की लगने की कवायद कई महीनों से चल रही थी सरकार की इस पहल से इसे जल्द से जल्द पूरा किया जा सका, इसे मरीजों को बहुत ही लाभ होगा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय शंकर त्रिपाठी जी ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन लग जाने से एक्सीडेंटल मरीजों के इलाज में होने वाले विलंब को कम किया जा सकता है मरीजों को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर
आशियाना परिवार के अध्यक्ष आर.डी.द्विवेदी एवं शिव शंकर अवस्थी आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे