जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड को लेकर की समीक्षा बैठक दिए निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

जिलाधिकारी ने की आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड को लेकर की समीक्षा बैठक

आजमगढ़ । जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे परिवार जिसमें किसी भी व्यक्ति का अथवा एक ही परिवार के अन्य पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड नहीं बना है, को चिन्हित कर गोल्डेन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी एवं एमओआईसी यह सुनिश्चित करें कि पंचायत सहायकों की प्रत्येक आईडी पर कम से कम 10 गोल्डेन कार्ड प्रत्येक दिन बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने बिलरियागंज, रानी की सराय, तरवा,जहानागंज एवं फूलपुर में गोल्डेन कार्ड बनाए जाने की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सीएमओ से कहा कि जो कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं अथवा समय से ऑफिस नहीं आ रहे हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसियों से बात कर तत्काल उनकी जगह पर दूसरे व्यक्ति की तैनातीसुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आशाओं की जिम्मेदारी तय करते हुए पात्र लाभार्थियों को सीएचओ एवं पंचायत सहायकों के पास लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 01 ग्राम पंचायत में पात्र लाभार्थी न मिलने पर अथवा पात्र व्यक्तियों का गोल्डेन कार्ड बन जाने पर दूसरे ग्राम पंचायत में भी पात्र व्यक्तियों को खोज कर पंचायत सहायकों द्वारा कार्ड बनाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि कोई भी पंचायत सहायक किसी भी ग्राम पंचायत में पात्र व्यक्तियों का गोल्डेन कार्ड बना सकता है। उन्होंने कहा कि पोर्टल न चलने का बहाना नहीं सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल काम नहीं कर रहा है तो उस का स्क्रीनशॉट लेकर संबंधित उच्च अधिकारी को अवगत कराएं।
जिलाधिकारी द्वारा इसके साथ ही जनपद में हेल्थ एटीएम लगाये जाने, वैक्सीनेशन, हेपेटाइटिस-बी, वैक्सीनेशन, संचारी रोग एवं निश्चय मित्र योजनाओं की भी समीक्षा गयी। उन्होंने कहा कि किसी भी भुगतान से संबंधित फाइल लम्बित नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अनिल कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ० आईएन तिवारी, डिप्टी सीएमओ, खण्ड विकास अधिकारी, एडीपीआर सहित सम्बन्धित एमओ एसआईसी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *