परेशान बुजुर्ग ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
आज़मगढ़। में एक व्यक्ति के सम्पत्ति विवाद को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था विचाराधीन कि एसडीएम ने पेशकार के मिली भगत से बनाया दूर के रिश्तेदार को सहखातेदार तो पीड़ित पहुचा डीएम कार्यालय में नही हो रही सुनवाई दर भटक रहा पीड़ित।
मामला है आज़मगढ़ जिले के सदर तहसील अन्तर्गत मन्दे गाव है जहाँ तसौंवर उर्फ मिस्टर ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र सौप कर प्रशासनिक अधिकारी सदर एसडीएम विमल चंद्र दुबे व पेशकार ओम प्रकाश दुबे पर आरोप लगाया कि उसकी पुस्तैनी सम्पत्ति के साथ बैनामा हुई सम्पत्ति में एक दूर के रिश्तेदार अफजलुन निशा की पुत्री जमशीदा पत्नी गुलशेर निवासी रोवा थाना रानी सराय को पूरे सम्पत्ति में आधे का सहखातेदार बना दिया गया है जबकि यह पूरी तरह गलत है वही पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि गुलशेर ने तहसील के एसडीएम विमल चन्द्र दुबे व उनके पेशकार से मिलकर पैसों के बल पर इस तरह का कार्य किया है वही पीड़ित ने शिकायती पत्र के माध्यम से मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।