आजमगढ़।आज तरवा थाना क्षेत्र के मोहाली गांव के जहां काफी दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की।
थाना तरवां के 304 की धारा में जीतू राम पुत्र खुनखुन राम निवासी महोली थाना तरवां आजमगढ़ के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना उप-निरीक्षक नरेन्द्र विक्रम सिंह थाना तरवां आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियोग उपरोक्त मे नामजद अभियुक्त जित्तु राम उपरोक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा है, मा0 न्यायालय द्वारा 82 सीआरपीसी निर्गत आदेश को प्राप्त करते हुए आज दिनां को उ0नि0 नरेन्द्र विक्रम सिंह मय हमराह की मौजूदगी में अभियुक्त जित्तु राम घर पर डुगडुगी पिटवाते हुए मुनादी करायी तथा नोटिस चस्पा करते हुए नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की।।