गुरूग्राम में 1 से 5 अक्टूबर तक होगा प्रथम अंर्तविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

SPORTS पंजाब/ हरियाणा

हरियाणा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा एक से पांच अक्टूबर तक सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में प्रथम अंर्तविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभांरभ 1 अक्टूबर को सुबह छह बजे से शुरू होगा।
एक अक्टूबर को सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में प्रथम अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहली बारी के मुकाबले स्वास्थ्य विभाग की टीम और टाउन एंड कंट्री प्लानिग विभाग (डीटीसीपी) की टीम के बीच खेला सुबह 6.00 बजे खेला जाएगा।
उसके बाद गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण(जीएमडीए) की टीम और जिला प्रशासन गुरूग्राम के बीच सुबह 10ः30 बजे खेला जाएगा।
इसके अलावा दोपहर तीन बजे नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) की टीम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की टीम के बीच खेला जाएगा।
जीएमडीए इंफ्रा 1 के कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा ने कहा कि इसी तरह दो अक्टूबर को प्रैस एण्ड मीडिया की टीम के साथ पुलिस विभाग की टीम के बीच सुबह छह बजे प्रथम मुकाबला होगा। उसके बाद 2 अक्टूबर को ही सेमीफाइल प्रतियोगिता के मुकाबले भी आयोजित होंगे, इसमें विजेता रही टीम के बीच होने वाले मैच का आयोजन सुबह 10.30 बजे और दोपहर तीन बजे आयोजित होंगे। सेमीफाइनल में विेजता रही दोनों टीमों का मुकाबला 5 अक्टूबर को सुबह 9.00 बजे से शुरू होगा।
क्वालीफाइंग स्टेज के लीग मैच 15-15 ओवर के होंगे जबकि सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच 20 ओवर का होगा।
क्रिकेट की रनरअप ट्राफी तथा विनर ट्राफी प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा।
प्रत्येक टीम को अपनी खेल की वेशभूषा (कलर्ड जर्सी के साथ), क्रिक्रेट किट तथा अन्य जरूरत के सामान का प्रबंध अपने स्तर पर ही करना होगा। टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी केवल एक टीम में ही भाग ले सकता है। खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों नामतः मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बैस्ट फील्डर, बैस्ट बॉलर, बैस्ट बेट्समैन, बैस्ट विकेट कीपर, रनर अप ट्राफी तथा विनर ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
बारिश होने की स्थिति में क्रिकेट प्रतियोगिता के समय में परिवर्तन/अगली सूचना तक स्थगित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *