आज़मगढ़।बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम छिछोरी के मोहम्मद शरीफ ने फर्जी फर्म बनाकर पैसा दोगुना करने का किया वादा लोगों का पैसा लेकर हुआ फरार दर्ज हुआ FIR।
बता दें कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक युवक ने लोगों को बेवकूफ बनाते हुए 11 महीने में पैसा दोगुना करने का लालच देकर एक बड़ी ठगी और पैसे लेकर अचानक फरार हो गया वहीं इस मामले में भाई बहन भतीजा बहनोई पिता ससुर समेत कुल मिलाकर 12 लोगों पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है और मामले की तफ्तीश कर रही है। इसके अलावा बलिया के एक दरोगा की तहरीर पर भी बेलाल सहित पांच लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से रुपया लेने का मामला दर्ज हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार शाम को आरोपी बेलाल के घर पर दबिश दी। लेकिन आरोपी नहीं मिला मुकदमा दर्ज होने की खबर सुनते ही छीही बाजार में बिलाल के छोटे भाई को लोगों द्वारा बंधक भी बनाया गया लेकिन आपसी समझौते के आधार पर पीड़ितों ने उसको छोड़ दिया ठगी का शिकार हुए लगभग दसों लोगों ने आरोप लगाया की रिश्तेदारों के बहकावे मे और बेलाल के कहने पर फर्जी शेयर मार्केट में अपना करोड़ों रुपया लगा दिया और ठगी के शिकार हुए। लोगों ने बताया कि बिलाल के कहने पर हम लोगों ने अपनी कुछ जमीन प्रॉपर्टी बेचकर या दूसरे से कर्ज लेकर बिलाल के कहने पर उसके फर्म में रुपया लगा दिया उसने लालच दिया था कि हम 11 महीने में आप का दिया हुआ धन दोगुना करके देंगे और बहुत सारे लोगों को जैसे छोटे-मोटे दुकानदार खोमचे वालों को अपने झांसे में लेकर कुछ हद तक उनका धन दोगुना करके दिया था। इसी के चलते लोगों ने विश्वास भरोसा करके अपनी मोटी गाड़ी कमाई बिलाल को दे दिया। लेकिन यह लंबी रकम पाकर बेलाल गांव छोड़कर रफूचक्कर हो गया जब लोगों को इस बात का पता चला तो लोगों के पैरों के तले से जमीन खिसक गई छीही गांव के लोग बताते हैं बिलाल बचपन से ही संकुचित विचार का था लोगों से कम बातचीत करता था शुरुआती दिनों में मोटरसाइकिल या साइकिल से चलता था पहले कभी किसी के साथ कोई विश्वासघात नहीं किया था जिससे लोगों ने भरोसा कर लिया लेकिन अब बेलाल दो-तीन सालों से लग्जरी गाड़ियों से चलने लगा था छीही गांव के दीन मोहम्मद शेख का 2 दिन पहले हार्ट अटैक होने से मौत हो गई उनके परिवार के मुताबिक दीन मोहम्मद शेख ने लोगों से कर्ज लेकर ₹300000 दूना करने के लिए बेलाल को दिया था और जब दीन मोहम्मद को इस बात की जानकारी हुई तो उनका हार्ट अटैक हो गया और उनकी मृत्यु हो गई जिसके बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।