ढह गई कच्ची दीवार,लेखपाल नहीं पहुंचा तो एसडीएम ने मौके पर जाकर लिया जायजा

Exclusive उत्तर प्रदेश

लखनऊ। वृहस्पतिवार से हो रही बारिश व तेज़ रफ़्तार से चल रही हवाओं ने कई जगहों पर अपना कहर ढाया है ऐसे में ही राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत रामपुरगढ़ी जमुनी में भी अचानक घर की दीवार गिर जाने से गांव में हड़कंप मच गया। रात्रि में अचानक भारी बारिश व तेज़ हवाओं के कारण मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत रामपुरगढ़ी जमुनी निवासी मनोहर पुत्र स्वर्गीय गंगाराम निवासी ग्राम के कच्चे मकान की दीवार अचानक से गिर गई, कच्ची दीवार गिरने से किसी प्रकार की जनहानि व पशु हानि नहीं हुई। कच्ची दीवार गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने निरीक्षण किया व जानकारी दी कि कच्ची दीवार बारिश के कारण ढह गई है हालांकि की गरिमत है कि किसी तरह की जनहानि व पशु हानि नहीं हुई है। बड़ी लापरवाही लेखपाल की देखने को मिली कि सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी तो मौके पर पहुंच कच्ची दीवार गिरने से कोई नुकसान नही हुआ इसका जायजा लेते हुए उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने कहा कि लेखपाल को पहले अपने क्षेत्र में पहुंचना चाहिए था लेकिन लेखपाल अब तक मौके पर नही पहुंचा। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को तत्काल मौके पर पहुंचने के लिये निर्देशित किया। पूरा मामला मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुरगढ़ी जमुनी का है जहाँ पर रात्रि में भारी बरसात के कारण मनोहर पुत्र स्वर्गीय गंगाराम निवासी ग्राम के कच्चे मकान की दीवार गिर गई थी। जिसके बाद उपजिलाधिकारी द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद उपजिलाधिकारी ने जानकारी दी कि कोई जनहानि व पशु हानि नहीं हुई है। सभी सुरक्षित है मकान नुकसान की रिपोर्ट को लेकर यथोचित कार्रवाई तत्काल की जा रही है।
वही उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्य द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रय केंद्र सलेमपुर अचाका का निरीक्षण भी किया गया इस मौके पर साथ में ग्राम प्रधान अचाका सलेमपुर विकास वर्मा व ग्राम प्रधान कनेरी बृजेश वर्मा तथा गौपालकगण व अन्य कई लोग मौजूद रहे। जिसके बाद उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम उत्तरावा स्थित गौशाला का निरीक्षण भी किया गया निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज के साथ में पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *