अफवाह फैलाने वालों को अध्यक्षा नगर पालिका प्रतिनिधि हनी श्रीवास्तव ने दीया करारा जवाब ,सीट के हिसाब से जरूर लड़ेंगे चुनाव

Politics स्थानीय समाचार
आगामी नगर पालिका निकाय चुनाव को लेकर अफवाह फैलाने वालों को नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव के प्रतिनिधि  प्रनीत श्रीवास्तव ने दिया करारा जवाब कहा जरूर लड़ेंगे चुनाव कहां काम किया है काम करेंगे काम कर रहे हैं और आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे ।
वही आजमगढ़ नगर पालिका के विकास कार्यों में शिथिलता के आरोपों पर हनी श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के बाद आजमगढ़ नगर पालिका किन विषम परिस्थितियों को झेल रही थी जिसका जनता से सामना नहीं हो रहा था जिसके कारण जनता को यह लग रहा था कि नगरपालिका में पैसे आने के बाद भी आजमगढ़ में विकास कार्य नहीं हो रहा था क्या परिस्थितिया थीं सुनिये आगे।
सरकार द्वारा कम बजट आने से नगरपालिका में विकास कार्य में आई कमी आई हैं नगर पालिका की डिमांड के अनुसार धन नहीं दिया जा रहा है । धन के अभाव में कर्मचारियों को कई कई महीनों वेतन नहीं मिल पा रहा है ।कर्मचारियों का वेतन भुगतान डिमांड से हर महीने 20 से 25लाख रुपए कम आने की वजह से नगर पालिका में संविदा कर्मियों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय से वेतन ना मिलने के कारण उनके साथ व्यवहारिकता में नाराजगी उत्पन्न हो रही है जिसके कारण भी नगर पालिका के कार्यों में शिथिलता आ रही है लेकिन फिर भी हम लोग हर संभव प्रयास करके विकास कार्य करा रहे हैं। विकास कार्य में नाली रोड गली में पटिया लगाने से लेकर साफ सफाई के हर छोटे-छोटे काम निरंतर है जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *