बैठक में भिड़े आपस में कांग्रेसी नेता चले लात घूंसे

Politics
राष्ट्रीय सचिव  के मंच साझा करने को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़े कांग्रेसी नेता

आजमगढ़। समीक्षा बैठक कार्यक्रम में आए हुए राष्ट्रीय नेता के सामने आजमगढ़ में बैठक में स्थानीय कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। इसका वीडियो वायरल हो गया है। बैठक में राष्ट्रीय सचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश सत्यनारायण पटेल सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण बैठे थे। शहर के कोलबाजबहादुर क्षेत्र में एक हाल में पूर्व प्रस्तावित बैठक हुई थी। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण सिंह व कार्यकर्ता के बीच जमकर तीखीं नोंक-झोंक हुई। चुनाव में हार की समीक्षा के साथ संगठन की मजबूती को लेकर बैठक आयोजित थी। लेकिन स्टेज पर बैठने को लेकर भी पहले नोंक झोंक हुई फिर तमाम आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया। निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण सिंह पर सवाल उठने लगे तो प्रवीण के समर्थन में एक कार्यकर्ता हाथ उठाते भी दिख रहा है। बताया जा रहा है कि काफी देर तक हंगामा होता रहा खुद राष्ट्रीय सचिव से लेकर निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण सिंह व अन्य नेता गण दोनों गुटों को अलग अलग करते दिखाई दिए लेकिन इस इसके चलते बैठक प्रभावित रही है और काफी देर तक तनाव का माहौल रहा। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के इस कारनामे के कुछ अंश का विडियो वायरल हो गया। लेकिन इससे
आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। मामले में कोई भी पदाधिकारी वायरल विडियो पर बोलने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *