आजमगढ़। जहरीली शराब कांड के आरोप मेें मंडलीय कारागार में बंद फूलपुर-पवई के विधायक रमाकांत यादव से मिलने के लिए लखनऊ से कार द्वारा आए सपा मुखिया अखिलेश यादव वापस लौटते समय अचानक हीरालाल के लौंगलता मिठाई के प्रसिद्धि दुकान पर पहुंच गए।





वहां उन्होंने लौंगलता मिठाई के साथ अन्य चीजों का स्वाद लिया। लेकिन लौंगलता मिठाई के मिठास को वह भूल नहीं पाए और उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हीरा लाल की दुकान में लौंगलता की मिठास… ये मिठास बनी रहे।


