आजमगढ़। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पूर्वांचल संयोजक डा0 संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं जिला अध्यक्ष संजय राही के नेतृत्व में आज कुंवर सिंह उद्यान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
यह शोकसभा जिले के आज अखबार के फोटोग्राफर और यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पूर्व जिला मंत्री हरीश चंद चौहान की और प्रदेश अध्यक्ष डॉ जी सी श्रीवास्तव की भाभी के आकस्मिक निधन पर किया गया। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा कुंवर सिंह उद्यान में दोनों दिवंगत आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन कर श्रद्धांजलि दिया गया। इस दुख की घड़ी में डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि हरीश चौहान एक सरल स्वभाव के शांतिप्रिय व्यक्ति थे और सामाजिकता में रुचि होने के कारण वह प्रधान भी रह चुके थे। उनकी सरलता हर किसी को द्रवित कर रही है। श्री सुनील कुमार दत्ता ने कहा हमें आवश्यकता है कि शोक सभा को मना कर शांत बैठ जाना ही नहीं अपितु ऐसी दुर्घटनाओं में उनके परिवार के लिए आर्थिक रूप से मदद करने की जरूरत है। संगठन में एक ऐसा बजट होना चाहिए जिससे हम उनके परिवार को कुछ हद तक मदद कर सके। जिला अधक्ष संजय राही ने कहा हमारा संगठन ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए एक फंड बनाएगी जिसमें ऐसी घटनाओं में कुछ किया जा सके। जिला उपाध्यक्ष पुनित पाठक ने कहा कि हम उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूँगा। और हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार रहूँगा। इस मौके पर जगदंबा उपाध्याय जिला महामंत्री , जिला उपाध्यक्ष पुनीत पाठक जितेंद्र पांडे, वरिष्ट पत्रकार दीपक उपाध्याय, अजय श्रीवास्तव एंकर अभय तिवारी उदय राज शर्मा दिनेश सैनी हेमंद सिंह हीरू तेज बहादुर यादव पदमाकर पाठक, कैमरा मैन शनि सिंह के बहुत से पत्रकार मौजूद रहे।