फिर एक बार आजमगढ़ में उठा तीन तलाक का मामला पुलिस अधीक्षक ने दिया एफ आई आर का आदेश
यूं तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तीन तलाक पर पूरी तरह रोक लगने की बात कही जाती है लेकिन उत्तर प्रदेश में आए दिन तीन तलाक के मामले सामने आया ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के हाजीपुर गोधना ग्राम का जहां मेहंदी हसन ने अपनी बुजुर्ग पत्नी को मौखिक रूप से तीन तलाक देकर उसे अपने घर से भगा दिया जब प्रार्थिनी ने इसका विरोध किया तो इसके पति मेहंदी हसन ने ₹5लाख की मांग की। जिसमें पीड़ित महिला के पति का पूरा परिवार भी शामिल था जब पीड़ित महिला मांग की रकम नहीं दे पाई तो उसे घर से निकाल दिया गया वहीं पीड़िता का कहना है उसके पास दो जवान बेटियां हैं जिनकी उसे अभी शादी करनी है साथ ही एक बेटी की शादी व कर चुकी है जिसका पति नाकारा है और कोई काम नहीं करता और पत्नी के ही पैसे से अपना खर्च चलाता है। पैसों को लेकर आए दिन घर में बवाल होते थे इसी बवाल के कारण पति ने उसे तीन तलाक दिया।
अब पीड़ित महिला ने आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक को अपना प्रार्थना पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है जिसमें पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए f.i.r. के आदेश संबंधित थाने को दे दिया है।