स्टैम्प चोरी करना पड़ा भारी राजस्व प्रशासन से लगाया गया लाल झंडा हो सकती है (जमीन की नीलामी)
आजमगढ़ :- स्टैंप चोरी के मामले को लेकर तहसीलदार उमाशंकर तिवारी, नायब तहसीलदार श्री राम एवं हलके लेखपाल अमीन के साथ जैसे नूरपुर सराय हाजी गांव में पहुंचे की भारी-भरकम भीड़ एकत्रित हो गई। अधिकारियों ने उक्त भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया।
नूरपुर सराय हाजी गांव के गाटा संख्या 257 का फुलवासी पत्नी स्वर्गीय पलटन के संग धोखाधड़ी कर समाजवादी पेंशन के नाम पर सन 2014 में प्रभावती पत्नी हरिराम ने बैनामा करा लिया था। दूसरे दिन अपने आवेदन में फुलवासी ने उच्च अधिकारियों से कहा कि मेरे द्वारा उक्त आराजी नंबर पर हरिश्चंद्र, बदामी देवी, धुरबारी अतवारू, नागेंद्र को अपनी जमीन बेच चुकी हूं और उसका प्रतिफल भी मुझे मिल चुका है। लेकिन समाजवादी पेंशन के नाम पर प्रभावती ने फर्जी तरीके से मेरी जमीन पर बैनामा करा लिया। जिसको सभी अखबारों ने प्रमुखता के साथ अपने अपने अखबारों में स्थान दिया। उक्त मामले को तत्कालीन जिलाधिकारी एवं उप जिला अधिकारी एवं एसपी ने संज्ञान में लेते हुए पूरे मामले को गंभीरता से लिया और फुलवासी ने न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन कर दिया। इसके साथ ही ग्राम वासियों ने स्टैंप पेपर पर तथ्यों को छिपाकर बैनामा कराने का एक आवेदन एडीएम प्रशासन को दे दिया। जिसे संज्ञान में लेकर स्थानीय तहसील से जांच कराई गई और स्टैंप कमी पाई गई उसकी भरपाई को प्रभावती के द्वारा न किए जाने के क्रम में रविवार को आरसी सहित उक्त स्थान पर अधिकारियों द्वारा झंडा गाड़ने एवं जमीन को नीलाम करने की जानकारी दी गई। उक्त संबंध में तहसीलदार उमाशंकर तिवारी व नायब तहसीलदार श्री राम ने बताया कि लगभग ₹2.5 लाख की स्टाम्प कमी और इसके साथ ब्याज भी जोड़ना है। प्रशासनिक कार्रवाई की चर्चा ग्रामीण सहित कस्बा क्षेत्रों में जोरों पर है ।
इस अवसर पर अमित कुमार पांडे शिव शंकर सिंह शिवनाथ मौर्या अमरदीप सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।