सावधान। जिले में 72 घंटे तक बिजली हो सकती है बाधित रात 10:00 बजे से कर्मचारी हड़ताल पर
पुरानी पेंशन समेत कई की मांग को लेकर किया जा रहा है हड़ताल
आजमगढ। पुरानी पेंशन समेत कई मांगों को लेकर आज जिले बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं जिसको देखते हुए विभाग द्वारा भी कमर कस ली गई बता दें कि बिजली कर्मचारी आज रात दस बजे से 72 घंटे की हडताल चले जाएगें इसको देखते हुए विद्युत विभाग ने बडी संख्या में आईटीआई, पालिटेक्नीक, रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ कर्मचारियों के जो घटक दल इस हडताल में शामिल नहीं उनको उप केंद्रों पर कार्य हेतु लगाया गया है।
मुख्य अभियंता विद्युत वितरण अनिल नरायण सिंह का कहना है कि हडताल को देखते हुए सभी उपकेन्द्रो पर पालिटेक्निक, आईटीआई औश्र अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि कर्मचारियों के कुछ घटक दल इस हडलता में शामिल नहीं है उनकी भ्ज्ञी ड्युटी लगाई गई। वैसे विभागीय अधिकारियों का दावा हैं कि वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से हडताल से विद्युत उपभोक्ताओं पर कोई फर्क नही पडेगा न ही जिले में किसी स्थान पर अंधेरा होने दिया जायेगा।