मनमानी करना लेखपाल कानूनगो को पड़ा भारी कोर्ट ने कर लिया तलब
आजमगढ़। बतादें कि निजामाबाद उप जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना करना कानूनगो लेखपाल को उस वक्त भारी पड़ गया जब 12 तारीख जमीन पर कब्जा करने, मारने पीटने के मामले में अदालत ने कानूनगो व लेखपाल समेत आठ लोगों को न्यायालय में तलब किया है।
पीड़ित बुद्धू चौहान पुत्र रामबरन चौहान निवासी बीबीपुर थाना गंभीरपुर ने लेखपाल कांनूनगों की कार्यशैली से परेशान होकर न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था। परिवादी का आरोप था कि उसके जमीन पर विपक्षी जियालाल नाजायज कब्जा करना चाहते थे।तब परिवादी ने तहसील में प्रार्थना पत्र देकर सीमांकन करा दिया था। उसके बावजूद विपक्षी राम लखन जियालाल नंदकिशोर हीरालाल ने सीमांकन का पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया तथा उस जमीन पर कब्जा कर लिया। तब पीड़ित ने जिला प्रशासन में गुहार लगाई जिसपर अपर जिलाधिकारी ने एसडीएम निजामाबाद को पीड़ित को कब्जा दिलाने तथा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। लेकिन अपर जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं किया गया। इससे नाराज होकर क्षेत्रीय कानूनगो जयप्रकाश, गांव के लेखपाल रीता गौतम, जियालाल नंदकिशोर, हीरालाल, प्रमोद, पूर्व प्रधान राजेश, प्रवीण कुमार तथा अनुपम ने 5 जून 2021 को पीड़ित बुद्धू चौहान को गालीगुप्ता देते हुए मारा पीटा तथा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामले के तथ्यों व परिस्थितियों के अवलोकन के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 11 देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रथम दृष्टया मामला बनते हुए देख आरोपी कानूनगो जयप्रकाश, लेखपाल रीता गौतम, जियालाल, नंदकिशोर, प्रमोद चौहान, राजेश चौहान, प्रवीण कुमार तथा अनुपम को विचारण के लिए न्यायालय में तलब किया। न्यायालय ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 26 मई को निर्धारित की अब देखने वाली बात यह होगी अगली तारीख को कोर्ट क्या कार्रवाई करता है ।