कन्या पूजन के साथ हुआ मंडप प्रवेश,एक माह तक चलेगा अखंड रामचरितमानस पाठ

उत्तर प्रदेश धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

कन्या पूजन के साथ हुआ मंडप प्रवेश,एक माह तक चलेगा अखंड रामचरितमानस पाठ,16 अप्रैल से विष्णु यज्ञ

जनपद आज़मगढ़ के अहरौला में श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन संत रामलाल दास मौनी बाबा के आश्रम गहजी में आगामी 16 अप्रैल से आयोजित होने वाली विष्णु महायज्ञ के लिए रविवार को श्रीश्री 108 बाल संत शुभमदास के नेतृत्व में एक माह तक चलने वाले अखंड रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ किया गया इसके पहले आचार्यों ने 101 कन्याओं का पूजन संपन्न कराया वहीं महिला और पुरूषों द्वारा कन्याओं का पैर धोया बाल संत शुभमदास के हाथों सभी 101कन्याओं को फल, पात्र,चुनरी देकर यज्ञ मंडप में प्रवेश के लिए आचार्य हरिकेश चौबे, पुरोहित सीताराम तिवारी के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर यज्ञ मंडप में प्रवेश के बाद कलश की स्थापना कराई गई यज्ञ मंडप में एक माह तक अखंड रामचरितमानस मानस पाठ के बाद 16 अप्रैल से विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ होगा। इस मौके पर हाकिम बाबा, बृंदावन तिवारी, आशीष बरनवाल, अनिल बरनवाल, लालबहादुर यादव, राधेश्याम यादव, सत्यप्रकाश चौबे, उपेन्द्र शर्मा, आदि मौजूद रहे/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *