आजमगढ़। उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को अगली किस्त मिलने जा रही है। इस अवसर पर जिले में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें किसानों को कृषि संबंधी नवीनतम जानकारी और योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय कोटवा, आजमगढ़ में आयोजित किया जाएगा, जहां करीब 2000 किसानों और उद्यमियों की सहभागिता का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम में जनपद स्तरीय किसान मेला, मिलेट्स गोष्ठी और तकनीकी सत्र होंगे, जिसमें किसानों को उन्नत खेती से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। विभागीय स्टाल भी लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से किसानों को योजनाओं और तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि 02 अगस्त को जनपद के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त प्राप्त होगी। इस दिन वाराणसी में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री किसानों को किस्त जारी करेंगे। इसका लाइव प्रसारण सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
जनपद के सभी विकास खंड मुख्यालय और ग्राम सभाओं में भी इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। उप कृषि निदेशक ने किसानों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में भाग लें और आधुनिक खेती की तकनीकों का लाभ उठाएं।