देश विरोधी नारे लगाने पर पुलिस ने लिया एक्शन एफ आई आर के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ।जिले में एक बार फिर देश विरोध नारे लगे, इस बार बीएसपी के जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये, जिसका विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र का है।
बतादे कि जहानागंज कस्बे में बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कोर्डिनेटर के साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने मुबारकपुर से पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली भी पहुंचे थे। इस दौरान क्षेत्र के बीएसपी नेता मुफीद आलम उर्फ पप्पू अपने समर्थको के साथ जुलूस लेकर बैठक में शामिल होने के लिए निकला, इसी दौरान उसके समर्थको ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसका विडियो किसी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।