प्रोटोकॉल की उठापटक के बीच सपा मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं चौकाते हुए एक्सप्रेस वे के रास्ते आजमगढ़ पहुंचे।जहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री उनका स्वागत किया।
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ जनपद पहुंच गये। सेहदा हाईवे पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ सपा नेता चन्द्रदेव राम यादव करैली द्वारा उनका स्वागत किया गया। स्वागत के बाद अखिलेश यादव सीधे इटौरा स्थित मण्डलीय कारागार के लिए रवाना हो गये। वहां वे जेल में बंद सपा विधायक रमाकान्त यादव से मुलाकात करेंगे।