आज़मगढ़। जिले में बढ़ती हुई गर्मी के कारण बढ़ रही है बिजली की समस्या बिजली की समस्या। हर दिन ट्रांसफार्मर और केबल फाल्ट के चलते शहर के कई कई मोहल्ले के लोग बिजली-पानी को तरस रहे हैं।
इसी बीच शनिवार की रात नगर के अग्रसेन चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई जिससे धू-धू कर ट्रांसफार्मर जलने लगा ट्रांसफार्मर जलने से आसपास अफरा-तफरी मच गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वही पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।
नगर के अग्रसेन चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर में रात अचानक आग लग गई, जिससे वहां पर अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी लेकिन फायर ब्रिगेड काफी देर से मौके पर पहुंचा तब तक ट्रांसफार्मर मैं तेल के रिसाव से भीषण आग लग गई समस्या यह थी कि बगल में दूसरा ट्रांसफार्मर भी लगा था ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट की आशंका से लोग भयभीत थे मौके पर फायर ब्रिगेड व विद्युत विभाग के अधिकारी भी पहुंचे किसी तरह से आग पर काबू पाया गया वही पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जाएगी वह जल्द ही दूसरे ट्रांसफार्मर से बिजली बहाल की जाएगी।