आज़मगढ़ अतरौलिया स्थानीय अमर शहीद राजा जय लाल सिंह सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाते हुए भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद हरिओम पांडे थे, जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर रहे। स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा आए मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य मेले में आंख, नाक-कान-गला, हृदय रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग, पैथोलॉजी समेत सभी विभागों के डॉक्टरों ने मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दीं। साथ ही अस्पताल परिसर में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री के विचारों का प्रसारण किया गया और पूरे परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया।
एसीएमओ डॉ. आलेंद्र कुमार ने बताया कि आज विशेष ओपीडी चलाई गई, जिसमें अब तक 834 मरीजों का उपचार किया गया। अल्ट्रासाउंड, ईसीजी और महिला डॉक्टरों की विशेष व्यवस्था की गई थी। जिला अस्पताल ब्लड बैंक की ओर से रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें अब तक 10 लोगों ने रक्तदान किया और 600 से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है।
स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. एस.के. ध्रुव ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत यह मेला आयोजित कर जनकल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। लगभग 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन पहले ही पूरे हो चुके थे। रक्तदाताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।इस अवसर पर अस्पताल के सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



