आजमगढ़।उत्तर प्रदेश सरकार लगातार आम जनमानस की समस्याओं को फुल जाने का कार्य कर रही है।
इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में थाना दिवस का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें संबंधित थाने वह तहसील क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है साथ ही साथ जिन मामलों का तत्काल निस्तारण नहीं हो सकता उसकी जांच के लिए या अन्य न्याय उचित कार्यवाही का आदेश किया जाता है। इसी कड़ी में जनपद आजमगढ़ के थाना कोतवाली जीयनपुर,तहसील सगड़ी में शनिवार को थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रुप से नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा एवं जीयनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडे उपस्थित रहे। समाधान दिवस पर कुल 8 प्रार्थना पत्र आए,जिसमें तीन मामले का मौके पर ही निस्तारण हो गया तथा शेष प्रार्थना पत्र को टीम बनाकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए आदेश दिया गया।